कोरोना काल में बॉलीवुड स्टार्स की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल हुईं. कई बॉलीवुड सितारों ने तो खुद ही अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhavi Kapoor) की भी कुछ तस्वीरें काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो फैंस को भी काफी पसंद आ रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों में उनको पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है. एक तस्वीर में श्रीदेवी की लाडली अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. जाह्नवी तस्वीर में दो दोस्तों के साथ बैठकर पोज दे रही हैं.

वैसे तस्वीर सालों पुरानी लग रही है. लुक्स की बात करें तो जाह्नवी ने सफेद रंग के टॉप के साथ डेनिम जैकेट पहनी है और काले रंग की रिप्ड जींस कैरी की है. जाह्नवी कपूर का लुक बहुत ही अच्छा लग रहा है. यह तस्वीर जाह्नवी कपूर के फैनपेज से शेयर की गई है. बता दें कि इससे पहले जाह्नवी कपूर के बचपन की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह अपनी बहन खुशी कपूर के साथ काफी क्यूट लग रही थीं.
दोनों बहनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है, जो तस्वीर में भी साफ दिख रही है. इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के गाल पर किस करते हुए पोज दे रही हैं. दोनों बहनों की खुशी तस्वीर में साफ झलक रही है. जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज होने के लिए कतार में हैं. जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रूही अफजाना, दोस्ताना 2, घोस्ट सीरीज में नजर आएंगी.

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म धड़क से की थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी. जाह्नवी की डेब्यू फिल्म ने ही 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली. इसमें उनके अपोजिट अभिनेता ईशान खट्टर थे. जाह्नवी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.