मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. जैकलीन इन दिनों सलमान खान को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं. जब देश में लॉकडाउन हुआ था, तब जैकलीन सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर थीं. हालांकि अब यह खबर है कि जैकलीन सलमान का फार्म हाउस छोड़कर अपनी दोस्त के घर रहने के लिए चली गईं हैं.

खबरों की मानें तो उन्होंने यह फैसला अपनी दोस्त की मदद के लिए उठाया है. जैकलीन हर रोज अपनी दोस्त से बात करती हैं, क्योंकि वह लॉकडाउन के दौरान मुंबई में अकेले ही रह रही हैं. जैकलीन की दोस्त काफी दिनों से तनाव में हैं. जब इस बारे में जैकलीन को पता चला तो उन्होंने बिना वक्त गवाए रातों-रात सलमान का फार्म हाउस छोड़ दिया और वह अपनी दोस्त के घर चली गईं.
जैकलीन अपनी दोस्त के साथ तब तक रहेगी, जब तक उनकी दोस्त ठीक नहीं हो जाती. जैकलीन को वैसे भी अपनी दोस्त के साथ समय बिताना काफी पसंद है. बता दें कि महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में जैकलीन ने अपने दोस्त के अकेलेपन और तनाव को दूर करने के लिए उसके घर रहने का फैसला किया है.
जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह नेटफ्लिक्स की फिल्म मिसेज सीरियल किलर में दिखाई दी थी, जिसमें मनोज बाजपेई भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. हाल ही में सलमान खान और जैकलीन का एक रोमांटिक गाना ‘तेरे बिना’ भी रिलीज हुआ था जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया.