
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा नवीना बोले के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पिता विरेंद्र बोले का निधन हो गया है. नवीना ने खुद सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी. नवीना बोले को टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. इसके अलावा वह मिले जब हम तुम और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आ चुकी हैं.

नवीना बोले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिता बिरेंद्र बोले की एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. नवीना ने लिखा- इस समय मैं मेरे भीतर चलने वाले भावनाओं के भंवर और न्याय करने वाले किसी भी शब्द के बारे में नहीं सोच सकती.
उन्होंने आगे लिखा- मैं बस प्रार्थना करती हूं कि आप जहां भी हों, वहां खुश हो और आपको यहां से ज्यादा वहां शांति मिले. जहां कोई डर, कोई दर्द आपको छू नहीं सकता. मैं जानती हूं कि आप ऊपर से हमें देखकर हमेशा मुस्कुराएंगे. मुझे बहुत दुख है कि मैं आपके साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाई और आपका ख्याल नहीं रख पाई, जिसकी आपको जरूरत थी. मैं आपको हमेशा याद करूंगी.
नवीना बोले ने अपनी पोस्ट में अपनी बेटी का जिक्र भी किया. उन्होंने लिखा कि किम्मी अपन नानू को कभी नहीं भूलेगी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा. बता दें कि नवीना बोले की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उनके फैंस इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके पिता को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.