लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. जो सितारे फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाने में कामयाब होते हैं, वे कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं. आज हम आपको ऋतिक रोशन की उस हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका कैरियर फिल्मों में नहीं चल सका, तो ये अभिनेत्री कुछ और काम करने लगी और करोड़ों की कमाई करती है.

हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर की. ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. लेकिन ईशा को बॉलीवुड में कुछ खास सफलता नहीं मिली. कॉलेज के दिनों में ईशा फोटोशूट करवाया करती थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग भी की. 1995 में ईशा कोपिकर ने मिस इंडिया में भी पार्टिसिपेट किया.

ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड में पहला ब्रेक फिल्म ‘फिजा’ से मिला. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर भी नजर आए थे. ईशा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी विवादों में रही. उनका नाम अभिनेता इंदर कुमार से भी जोड़ा गया था.

साल 2009 में ईशा कोप्पिकर ने एक होटल व्यापारी टिम्मी नारंग से शादी की. इन दोनों की मुलाकात अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने करवाई थी. ईशा अपने परिवार के साथ बहुत ही खुश हैं. उनकी एक 5 साल की बेटी भी है, जिसका नाम रायना है. भले ही आज ईशा कोप्पिकर फिल्मों से दूर हो, लेकिन वे कई लग्जरी होटलों की मालकिन है और उनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है.