इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज काफी एक्टिव रहते हैं, जहां उनको करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये सितारे कितना कमाते हैं, इस बारे में जानकर आप हैरान रह सकते हैं. हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से जितनी कमाई करते हैं, उतनी शायद एक आम आदमी अपनी पूरी जिंदगी में भी नहीं कर पाता.

सोशल मीडिया कंपनी हॉपर एचक्यू डॉटकॉम ने हाल ही में इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2020 जारी की जिसमें इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों को शामिल किया गया. हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से 1,015,000 डॉलर यानि लगभग 7.4 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.
ड्वेन जॉनसन का इंस्टाग्राम अकाउंट द रॉक के नाम से है. ड्वेन जॉनसन को प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, राजकुमार राव जैसे बॉलीवुड सितारे भी फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 188 मिलियन फॉलोअर्स हैं. प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वह इस लिस्ट में 28वें नंबर पर हैं. प्रियंका एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 2,89,000 डॉलर यानि 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करती है. इंस्टाग्राम पर प्रियंका के 54.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा से पहले इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है. विराट कोहली इस लिस्ट में 26वें नंबर पर है, जो एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 2,96,000 डॉलर यानि 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं. इंस्टाग्राम पर विराट के फॉलोअर्स की संख्या 66 मिलियन है. इस लिस्ट में टॉप-100 में कोई और भारतीय नहीं है.