
15 अगस्त को हिंदुस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर देशवासी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होता है. 15 अगस्त, 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. भारतीय सिनेमा में देशभक्ति को लेकर कई फिल्में बनी हैं, जो लोगों में देश प्रेम की भावना को जागृत करती हैं. देश भक्ति पर आधारित इन फिल्मों के दमदार डायलॉग्स सुनकर आपके अंदर भी देशभक्ति की भावना जागृत हो जाएगी.
देश भक्ति से भरे भारतीय फिल्मों के जबरदस्त डायलॉग्स
फिल्म- गदर: एक प्रेम कथा (2001)
स्टारकास्ट- सनी देओल, अमीषा पटेल, और अमरीश पूरी
“हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा”
फिल्म- हॉलीडे (2014)
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, फ्रेडी दारूवाला
“तुम लोग यहां परिवार के साथ चैन से जियो…इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं”
फिल्म- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004)
स्टारकास्ट- अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, दिव्या खोसला, अमरीश पुरी, नगमा
“मौत की मंडियों में जा जाकर अपने बेटों की बलियां दी हैं… देश ने जब भी एक सिर मांगा, हमने भर-भरके झोलियां दी हैं”
फिल्म- माँ तुझे सलाम (2002)
स्टारकास्ट- सनी देओल, तब्बू, अरबाज खान
“तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे”
फिल्म- जय हो (2014)
स्टारकास्ट- सलमान खान, डेजी शाह, तब्बू, सना खान
“एक सच्चे देश भक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं… लेकिन उसके दिल से देश भक्ति नहीं”