बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली. खबरों के मुताबिक, वह 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. हालांकि सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर एक बहस छिड़ गई है. कई बॉलीवुड सितारों को ट्रोल किया जा रहा है. सबसे ज्यादा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आलोचना की जा रही है. अभिनव कश्यप ने भी सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे.

अभिनव कश्यप ने कहा था कि फिल्म दबंग 2 से मुझे अरबाज खान और सोहेल खान ने बाहर निकाला था. वह लोग मुझे कंट्रोल करना चाहते थे. उन्होंने मुझे डराया था. उन्होंने मेरे कई और प्रोजेक्ट्स को भी बर्बाद कर दिया. सलमान खान के ऊपर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया में भी गंभीर इल्जाम लगाए थे, जिस वजह से सलमान को ट्विटर पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी. लेकिन अब सलमान के फैंस भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं.
सोशल मीडिया पर सलमान के फैंस #WeStandForSalmanKhan को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. सलमान के सपोर्ट में अब तक तीन लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ सुशांत की मौत को एक हफ्ता हो चुका है. लेकिन अभी तक उनके आत्महत्या करने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का भी पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस अब तक कुल 13 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.