बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टार्स के पास दौलत-शोहरत की कोई कमी नहीं है. हालांकि ये स्टार बचपन से ही इतने अमीर नहीं रहे. बॉलीवुड सिनेमा में कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने बचपन में गरीबी का सामना किया. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल की. आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बचपन में पड़ोसियों का फेंका हुआ खाना खाया करती थी. इतना ही नहीं ये अभिनेत्री घर से चुराकर अभिनेत्री बनने के लिए मुंबई भाग आई थी.

हम जिस अभिनेत्री की बात कर रही है वो कोई और नहीं बल्कि राखी सावंत है. राखी सावंत अपने बेबाक बयान और हॉट फोटो को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. फिलहाल उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना रखी है. राखी सावंत का असली नाम नीरू भेदा है. बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए राखी सावंत को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अग्निचक्र’ से की थी. राखी सावंत अपने आइटम सॉन्ग के लिए काफी मशहूर है.

मीडिया की खबरों के मुताबिक राखी सावंत ने मात्र 10 साल की उम्र में ही टीना अंबानी की शादी में खाना परोसा था. उन्होंने अपने जीवन में सब कुछ अपनी मेहनत के दम पर हासिल किया है. इतना ही नहीं राखी सावंत अपना करियर बनाने के लिए घर से पैसे चोरी करके भाग गई थी. आज राखी सावंत किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. 2005 में परदेसिया गाने राखी सावंत को बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. इस गाने के बाद राखी सावंत आइटम गर्ल के नाम से मशहूर हो गई.
राखी सावंत ने एक टीवी शो के दौरान अपने बचपन के बारे में काफी कुछ बताया था. राखी ने बताया कि उन्हें बचपन में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़. राखी ने इस दौरान बताया कि जब वे अपनी मां की कोख में थी तब उनकी मां ईट-पत्थरों पर खाना बनाती थी. इतना ही नहीं जब वो छोटी थी तो पड़ोसियों का फेंका हुआ खाना उठा कर खा लेती थी. बचपन में उन्हें मुश्किल से खाना नसीब होता था.