बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनका 4 साल का बेटा तैमूर अली खान भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. करीना का बेटा तैमूर सबसे लोकप्रिय स्टार किड है. तैमूर की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है.

दरअसल एक चैट शो के दौरान करीना ने अपने बेटे तैमूर को लेकर किए गए सवालों के जवाब दिए थे. इस दौरान जब करीना से पूछा गया कि यदि आपका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड को घर लेकर आता है तो आप क्या कहेंगी? आपका क्या रिएक्शन होगा?
दरअसल करीना ने यह सवाल एक चैट शो के होस्ट के रूप में अभिनेत्री तापसी पन्नू से पूछा था. लेकिन तापसी पन्नू ने कहा- अभी वो शादीशुदा नहीं है और उनका बेटा भी नहीं है. ऐसे में करीना को उनकी मदद करनी चाहिए.
इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था- अगर मेरा बेटा अपनी गर्लफ्रेंड को घर लेकर आता है तो उनका जवाब होगा बहुत अनसेफ. हालांकि करीना ने अपनी इस बात को यह कहते हुए खत्म किया कि वो उसे घर ना लाने के लिए कहेंगी.