
फिल्मों में काम करने वाले अभिनेताओं को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. ये फिल्मी अभिनेता देश-विदेश की लाखों-करोड़ों लड़कियों का क्रश होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी पहली फिल्म के रिलीज होने के बाद उसे शादी के 30,000 से ज्यादा ऑफर आए थे. लेकिन इस अभिनेता ने अपने बचपन के प्यार से शादी रचाई. हालांकि उसकी शादी कामयाब नहीं हो सकी.

हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन है. एक टीवी शो पर बात करते हुए ऋतिक रोशन ने बताया था कि उनकी पहली फिल्म “कहो ना प्यार है” के हिट होने के बाद उन्हें शादी के लिए 30,000 से ज्यादा प्रपोजल मिले थे. लेकिन ऋतिक रोशन ने किसी भी प्रपोजल को स्वीकार नहीं किया. क्योंकि वो अपनी बचपन की दोस्त से शादी करना चाहते थे.
बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान से शादी की. इस फिल्म के बाद से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल रातों-रात सुपरस्टार बन गए. फिल्म “कहो ना प्यार है” को 20 साल बाद सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्मों में चुना गया. हालांकि ऋतिक रोशन और सुजैन की शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाई. साल 2014 में दोनों 14 साल की शादी तोड़कर तलाक लेकर अलग हो गए. लेकिन दोनों अक्सर अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं और छुट्टियां बिताते हुए भी नजर आ जाते हैं.