
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के दुनियाभर में फैंस हैं. ऋतिक रोशन लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीते हैं. उनको गाड़ियों का भी बेहद शौक है. ऋतिक के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं. ऋतिक ने कुछ समय पहले ही अपनी मर्सिडीज वी-क्लास को मॉडिफाई करवाया. मोडिफिकेशन के बाद अब उनकी मर्सिडीज वी-क्लास बहुत ही ज्यादा आलीशान हो गई है, जिसकी इनसाइड तस्वीरें हम आपको दिखाते हैं.

ऋतिक की मर्सिडीज को DC2 कंपनी द्वारा कस्टमाइज किया गया है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि ऋतिक की कार कितनी आलीशान है. बता दें कि इस कार को कस्टमाइज करने में लगभग एक महीने का समय लगा. अब यह कार आलीशान महल की तरह बन गई है. इस कार के अंदर के हिस्से को मॉडिफाई किया गया है.

दूसरी पंक्ति की सीट को कैप्टन सीट का रूप दिया गया है. जबकि तीसरी पंक्ति को सोफा सीट के रूप में कस्टमाइज किया गया है. सोफा सीट में हॉरिजॉन्टल तथा फूट रेस्ट की सुविधा भी दी गई है, जिस वजह से यह एक बेड की तरह बन जाता है. इसके इंटीरियर में कुछ जगहों पर लकड़ी के साथ क्रोम का भी इस्तेमाल हुआ है.

साथ ही इस कार में रेफ्रिजरेटर और सेंटर टेबल की भी सुविधा है. गाड़ी के विंडों में इलेक्ट्रिकली चलने वाले ब्लाइंड रूफ पर लाइट दिए गए हैं. इस गाड़ी में एक 32 इंच का टीवी भी है. ऋतिक का फेवरेट कलर व्हाइट है. इसी वजह से उनकी पसंद के हिसाब से गाड़ी की सीट का रंग भी सफेद ही रखा गया है. अब ऋतिक की यह गाड़ी बिल्कुल एक आलीशान महल की तरह हो गई है.
