
छोटे पर्दे पर देवी पार्वती के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया बड़ा नाम बन चुकी हैं. सोनारिका भदौरिया ने तुम देना साथ मेरा शो से अपना करियर शुरू किया था. हालांकि इस शो में वह नेगेटिव किरदार में नजर आई थीं.

सोनारिका देवों के देव महादेव शो से घर-घर में मशहूर हो गईं. इस शो के अलावा वह पृथ्वी वल्लभ- इतिहास भी, रहस्य भी और इश्क में मरजावां जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं. सोनारिका भदौरिया तेलुगू फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं. वह तेलुगु की Speedunnodu, Eedo Rakam Aado Rakam जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

सोनारिका की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. सोनारिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. टीवी पर सोनारिका भले ही संस्कारी लुक में नजर आती हों, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी बोल्ड हैं.

सोनारिका अक्सर बिकनी में भी अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिस वजह से कई बार वह लोगों की आलोचना का शिकार भी हो जाती हैं. हालांकि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. सोनारिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो ऐसे कपड़े इसलिए पहनती हैं, ताकि वह लोगों की नजरों में अपनी छवि बदल सके.
