हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को खुद से जुड़ी जानकारी भी देती रहती हैं. हाल ही में हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि दोनों ने अपने-अपने नाम का मास्क लगाया हुआ है.

दोनों के बीच की कैमिस्ट्री बेहद ही जबरदस्त लग रही है. हिना ने इसके अलावा एक और तस्वीर शेयर की, जिसके साथ लिखा- With the baby gurl cum sis in law. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि हिना खान शॉपिंग के लिए निकलीं हैं.

बता दें कि हिना काफी लंबे समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायफल संग सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले हिना ने अपनी शादी को लेकर एक बात की थी. उन्होंने कहा था कि मेरा करियर अभी बस शुरू हुआ है. इसलिए अभी मैं शादी कैसे कर सकती हूं. मुझे लगता है कि मैं अभीअपनी लाइफ में सेटल नहीं हुई हूं. शादी एक फॉर्मेलिटी है. पर हां, 2 साल या ढाई साल के बाद मैं शादी कर लूंगी.

बता दें कि हिना खान ने अपना करियर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शुरू किया था, जिससे वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं. हिना बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं. वो विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ में नजर आई थीं. लेकिन उनकी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.