रिया चक्रवर्ती इन दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. रिया चक्रवर्ती का आज जन्मदिन है. रिया चक्रवर्ती 28 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 1 जुलाई, 1992 को बैंगलोर में हुआ था. रिया काफी दिनों से सुशांत संग अफेयर को लेकर सुर्खियों में थीं. रिया के जन्मदिन पर हम आपको रिया और सुशांत की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं.

रिया चक्रवर्ती ने अपना करियर छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी Teen Diva से शुरू किया था. रिया चक्रवर्ती उन दिनों फिल्म ‘अपने डैड की मारूति’ में काम कर रही थीं. वहीं सुशांत फिल्म शुद्ध देसी रोमांस को लेकर व्यस्त थे. दोनों फिल्मों के सेट आसपास थे. इसी दौरान रिया और सुशांत की मुलाकात हुई थी. दोनों पार्टियों में मिलते रहे और फिर उनकी दोस्ती हो गई.
धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए. दोनों के नंबर एक्सचेंज हुए. इस तरह रिया और सुशांत को एक-दूसरे से प्यार हो गया. रिया ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह लॉकडाउन के दौरान सुशांत के घर पर रह रहीं थीं. हालांकि सुशांत के आत्महत्या करने से कुछ दिन पहले ही वह उनका घर छोड़कर चली गई थीं.
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसके बाद से रिया चक्रवर्ती लगातार सुशांत के फैंस के निशाने पर हैं. लोग रिया चक्रवर्ती को बहुत ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया था.