बी. आर. चोपड़ा की महाभारत में भीष्म पितामह का और शक्तिमान में शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना को कोई नहीं भूल सकता. मुकेश खन्ना 23 जून को अपना 62वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. जन्मदिन से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी के संघर्षों के बारे में बात की. मुकेश खन्ना ने महज 30 साल की उम्र में भीष्म पितामह का किरदार निभाया था और उन्होंने उस किरदार को जीवंत कर दिया. लॉकडाउन में महाभारत और शक्तिमान का दोबारा से टीवी पर प्रसारण हुआ जिसकी वजह से मुकेश खन्ना फिर से सुर्खियों में आ गए.

मुकेश खन्ना ने तीन दशक से ज्यादा समय तक फिल्मों और छोटे पर्दे पर अभिनय किया. वह अपनी एक्टिंग के सफर को तीन हिस्सों में बांटते हैं. मुकेश खन्ना ने कहा- मेरे करियर की तीन इनिंग रही. महाभारत से पहले, महाभारत के दौरान और फिर शक्तिमान. महाभारत से पहले मैंने जो काम किया, उससे मुझे कुछ खास पहचान नहीं मिली. मैं 2 साल पूरी तरह घर पर रहा. फिर महाभारत में मुझे भीष्म का किरदार निभाने का मौका मिला. इस किरदार से मुझे काफी लोकप्रियता मिली.
मुकेश खन्ना ने शक्तिमान से जुड़ी यादों को याद करते हुए कहा- एक पूरी पीढ़ी शक्तिमान देखते हुए बड़ी हुई है. लॉकाउन के चलते नई पीढ़ी को भी उस रोमांच और उसके साथ छिपे आदर्शों से रूबरू होने का मौका मिला. जैसे तब बच्चों को छोटी-छोटी सीखें देने की जरूरत थी, आज की पीढ़ी के सामने भी उन्हें दोहराने की जरूरत है.

मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि हमारी कॉमिक्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, क्योंकि शक्तिमान पहला ऐसा शो था जिस पर कॉमिक्स आई थी. हालांकि प्रकाशकों के आपसी विवाद के चलते मैंने इसे आधिकारिक तौर पर बंद करवा दिया था. मुकेश खन्ना ने यह भी बताया कि फिलहाल शक्तिमान के 3D एनीमेशन शोपर काम जारी है और शक्तिमान-2 को लेकर भी बातचीत चल रही है.