दिलीप कुमार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है. दिलीप कुमार का हर कोई सम्मान करता है. आज हम आपको उस व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने दिलीप कुमार से काम करवाने के लिए उन्हें जबरदस्ती ब्रांडी के तीन पैग पिलाए थे और नशे में अभिनेता आंखें बंद कर वो काम करने भी लगे थे.

दरअसल मशहूर संगीतकार सलिल चौधरी ने लीजेंड अभिनेता दिलीप कुमार से एक गाना गवाया था. आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि इस गीत को गाने से पहले दिलीप कुमार को ब्रांडी के तीन पैग पिलाएं गए थे. इस बात का जिक्र यतींद्र मिश्रा द्वारा लिखी गई किताब ‘लता सुर गाथा’ में किया गया है.

यह गाना फिल्म मुसाफिर के लिए रिकॉर्ड किया जाना था. इस गाने को याद करते हुए लता जी ने बताया था- जब भी दिलीप साहब गाना शुरू करते थे उनकी आंखें बंद हो जाती थी. वो इससे बेखबर हो जाते थे कि कब गाना है और कब रूकना है. मुझे याद है इस गाने को गाने के लिए उन्हें ब्रांडी का सहारा लेना पड़ा था. वह आंखें बंद कर जोर-जोर से गाते थे. उनसे तालमेल बिठाकर गाना बहुत मुश्किल था. यदि सलिल दा ना होते तो मैं गाना कंप्लीट ना कर पाती. सलील दा इशारा करते तब मैं गाना शुरू करती। हमने कैसे ये गाना रिकॉर्ड किया था, हम ही जानते हैं.