
फिल्मी दुनिया में हर कोई अपना नाम बनाने के लिए दिन रात मेहनत करता है. कुछ लोग अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल करते हैं और रातों-रात सफलता की बुलंदियों को छू लेते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने कुछ फिल्में करके ही खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन बाद में यह अभिनेत्रियां फिल्मों में नजर नहीं आई. हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं जिसे अब पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो गया है.

आप सब ने इमरान हाशमी की फिल्म आशिक बनाया तो जरूर देखी होगी, जिसमें अभिनेत्री तनुश्री दत्ता नजर आई थी. फिल्म आशिक बनाया के गाने लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किए थे. यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. लेकिन तनुश्री दत्ता ज्यादा समय तक फिल्म इंडस्ट्री में नहीं टिक पाई.अब तनुश्री दत्ता काफी बदल गई है, उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो गया है.

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में फिल्म आशिक बनाया से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. तनुश्री दत्ता ढोल, अपार्टमेंट और रामा द सेवियर जैसी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आई. लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली. तनुश्री दत्ता मुंबई में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2004 की विजेता रही है. लेकिन अब तनुश्री दत्ता काफी बदल चुकी है.