
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी के सबसे छोटे बेटे का नाम अबराम खान है. अबराम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बता दें कि शाहरुख वैसे तो अपने बेटे को मीडिया से दूर ही रखते हैं. लेकिन कभी-कभार शाहरुख का बेटा अबराम लाइमलाइट में आ जाता है.

शाहरुख का बेटा दिखने में बेहद ही क्यूट है. बता दें कि शाहरुख के बेटे की शक्ल बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया के बेटे से बहुत ज्यादा मिलती है. आयशा टाकिया के बेटे का नाम मिकाइल आजमी है. आयशा ने जब अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी तो हर कोई हैरान रह गया था. अबराम और मिकाइल को देखकर आप भी हैरान रह गए होंगे. इन दोनों की शक्ल काफी हद तक मिलती हैं.

बता दें कि आयशा टाकिया को सलमान खान के साथ फिल्म ‘वांटेड’ में आखिरी बार देखा गया था. इस फिल्म से आयशा टाकिया को बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. इस फिल्म की सफलता के बाद आयशा टाकिया ने फिल्मों से दूरी बना ली और समाजवादी पार्टी के बड़े नेता के बेटे फरहान आजमी से शादी कर ली. फरहान आजमी बिजनेसमैन हैं. लेकिन उनके पिता राजनीति से जुड़े हुए हैं.