
टीवी अभिनेत्री हो या कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस हर अदाकारा अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए तरह-तरह के जतन करती है. साथ ही ये अपनी फिटनेस पर भी बहुत ध्यान देती हैं. इसके अलावा कई अभिनेत्रियां ऐसी भी रही जिन्होंने सर्जरी का सहारा लेकर अपनी खूबसूरती को बढ़ाया. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी पहली सर्जरी ने उस अभिनेत्री का खूबसूरत चेहरा बिगाड़ दिया था. लेकिन दूसरी सर्जरी के बाद इस अभिनेत्री की किस्मत चमक गई. अब ये अभिनेत्री हूर की परी दिखती है.

हम बात कर रहे हैं जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया की. साल 2017 में आयशा टाकिया ने अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए लिप सर्जरी कराई थी. हालांकि उनकी पहली सर्जरी फेल हो गई और उनका चेहरा पूरी तरह से बिगड़ गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आयशा टाकिया ने एक बार फिर से अपनी सर्जरी कराई थी. जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई. अब आयशा पहले से ज्यादा सुंदर दिखती हैं. साल 2009 में आयशा टाकिया ने बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी कर अपना घर बसा लिया. साल 2011 में आयशा टाकिया फिल्म ‘मोड़’ में नजर आई थी. उन्होंने साल 2004 में फिल्म टार्जन द वंडर कार से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
