
हिंदू धर्म में मंगलसूत्र सुहाग का प्रतीक माना जाता है. जब किसी महिला की शादी होती है तो उसके लिए मंगलसूत्र पहनना जरूरी होता है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो कि शादीशुदा है और वो मंगलसूत्र पहने हुए भी नजर आती हैं. लेकिन कई बार लोग सोचते होंगे कि इन अभिनेत्रियों के मंगलसूत्र कितने महंगे होते हैं. आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड के मस्तानी दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की. ऐसा बताया जाता है कि दीपिका का मंगलसूत्र बहुत ही शानदार डिजाइन का है. जिसमें सॉलिटेयर भी लगाया गया है. इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है.
अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से शादी की. दोनों की शादी 11 दिसंबर, 2017 को हुई थी. विराट और अनुष्का की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से इटली में हुई. ऐसा बताया जाता है कि अनुष्का जो मंगलसूत्र पहनती है उसकी कीमत तकरीबन 52 लाख रुपए है. अनुष्का का पूरा मंगलसूत्र डायमंड से बना हुआ है.
ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी की. दोनों की शादी की काफी चर्चा रही. आपको बता दें कि ऐश्वर्या का मंगलसूत्र काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया था. उनके मंगलसूत्र में काले मनके की दोहरी चेन थी और साथ मे डायमंड पेंडेंट भी थे, जिसमें 3 बड़े सॉलिटेयर डायमंड्स जड़े हुए थे. ऐश्वर्या के मंगलसूत्र की कीमत लगभग 45 लाख रुपए है.
शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की. आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी के मंगलसूत्र कीमत लगभग 30 लाख रुपए है.
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में खुद से 10 साल छोटे हॉलीवुड अभिनेता और सिंगर निक जोनस से शादी की. दोनों की शादी काफी शानदार तरीके से हुई. ऐसा बताया जाता है कि प्रियंका चोपड़ा के मंगलसूत्र को कोई टक्कर नहीं दे सकता. अभिनेत्री का मंगलसूत्र एकदम एकदम अलग गोल्ड चेन के रूप में बना हुआ है, जिसमें सभी साइड में कुल चार काले मनके लगे हुए हैं. यह टियर ड्रॉप शेप में है और इसमें रोज कट डायमंड पेंडेंट भी लगा हुआ है. प्रियंका का मंगलसूत्र सब्यसाची हेरिटेज ज्वेलरी ने डिजाइन किया था. इस मंगलसूत्र की कीमत 52 लाख रुपये बताई जाती है.
सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर स्टाइल और फैशन के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में अभिनेत्री के मंगलसूत्र के नॉर्मल होने के बारे में कोई नहीं सोच सकता. सोनम ने साल 2018 में मसूर बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की. सोनम के मंगलसूत्र को ज्वेलरी डिज़ाइनर उषिता रावतानी ने डिजाइन किया था. आपको बता दें कि सोनमने अपने मंगलसूत्र को खुद डिजाइन किया था.