
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ( Esha deol ) काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। धूम, कोई मेरे दिल से पूछे, ना तुम जानो ना हम, क्या दिल ने कहा, काल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ईशा देओल ( Esha deol ) को लेकर खबर आ रही है कि वे एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। पिछले 2 दिन से यह चर्चा हो रही है कि वह टीवी सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में रानी समृद्धि देवीका रोल निभाने वाली है।
खबरों के मुताबिक उनको यह रोल ऑफर किया गया है। बता दे कि अभी तक इस रोल को टीवी एक्ट्रेस तोरल रासपुत्र निभा रही थी जो बालिका वधू में नजर आ चुकी हैं। सीरियल की कास्टिंग काफी तेजी से बदल रही है। इसके बाद दर्शकों का भी शो से मोहभंग होना शुरू हो गया है। पूजा बनर्जी भी यह सीरियल छोड़ चुकी है जो इस सीरियल में मां वैष्णो देवी के रोल में नजर आ रही थीं। उन्होंने कुछ व्यक्तिगत कारणों के कारण शो छोड़ा है।
परिधि शर्मा अब इस शो में मां वैष्णो देवी के किरदार में नजर आएंगी, जिन्होंने जोधा अकबर, पटियाला बेब्स जैसे कई सीरियलों में काम किया है। वहीं रानी समृद्धि देवी के लिए ईशा देओल ( Esha deol ) का नाम फाइनल हुआ है, ऐसी खबरें मिल रही है। हालांकि इनमें कितनी सच्चाई है, यह तो नहीं पता।
कुछ सूत्रों की मानें तो यह खबरें पूरी तरह से फर्जी है। कुछ लोगों ने शो को लोकप्रिय बनाने के लिए यह खबर फैला दी है। जब इस सीरियल की प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बारे में कोई भी जवाब नहीं दिया। हालांकि ईशा देओल ( Esha deol ) को ये साफ कर चुकी है कि वह इस सीरियल में काम नहीं कर रही है। वह कुछ फिल्मों और वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं।