टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी हैरान हैं. दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनका अंदाज बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है. इन तस्वीरों में उनका हेयरस्टाइल बहुत अलग दिख रहा है.

एक तस्वीर में दिव्यांका फंकी लुक में नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने हाथ में दबंग स्टाइल में पिस्तौल भी पकड़ी हुई है. फैंस को दिव्यांका का यह दबंग वाला अंदाज काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कुछ फैंस उन्हें इस तरह देखकर हैरान भी हैं. दरअसल, यह तस्वीरें दिव्यांका के किसी नए शूट की नहीं हैं, बल्कि थ्रोबैक हैं. उन्होंने अपनी लंदन डायरी से ये थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं.
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. दिव्यांका अपनी एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल और फैशन के लिए भी जानी जाती हैं. दिव्यांका ने टीवी सीरियलों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ से उन्हें घर-घर में पहचान मिली.
बता दें कि दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया के साथ एक एंटरप्रिन्योर के रूप में नई शुरुआत करने जा रही हैं. दिव्यांका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है. जल्द ही वह उसमें टीवी शोज का निर्माण भी करेंगी. उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘वन रीजन फिल्म्स’ रखा है. खबरों की मानें तो जल्द ही यह कपल कुछ स्क्रिप्ट फाइनल कर शोज बनाने की दिशा में काम करेगा.