बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिनका जन्म गरीब घर में हुआ. लेकिन उन्होंने अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई और खूब दौलत शोहरत हासिल की. ऐसी ही एक अभिनेत्री है, जो बेहद गरीब घर में जन्मी थी. लेकिन उसकी अरबपति से शादी हुई और आज वह रानियों की तरह आलीशान जिंदगी जी रही है.

यह अभिनेत्री कोई और नहीं दिव्या खोसला कुमार हैं, जिनका जन्म 20 नवंबर 1981 को दिल्ली में एक गरीब घर में हुआ था. दिव्या खोसला कुमार का बचपन गरीबी में बीता. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी. इसी वजह से वह पढ़ाई खत्म करते ही मुंबई आ गईं.

दिव्या खोसला कुमार को फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में काम करने का मौका मिला. यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी. हालांकि उनको इस फिल्म से कुछ खास कामयाबी नहीं मिली. इस फिल्म के बाद दिव्या खोसला कुमार की मुलाकात जाने-माने निर्माता और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से हुई. 2005 में दिव्या घोसला ने भूषण कुमार के साथ शादी कर ली.

दिव्या अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. दिव्या और भूषण कुमार का एक बेटा भी है. शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. लेकिन वह फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. दिव्या इन दिनों फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.