
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस शो की अभिनेत्री दिव्या भटनागर की अचानक मौत हो गई है. दिव्या भटनागर ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गुलाबो का किरदार निभाया था. वह पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थीं. वह कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें गोरेगांव के एसआरबी अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन उनकी हालत काफी गंभीर थी, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

दिव्या भटनागर जिंदगी और मौत की जंग में हार गईं. दिव्या के दोस्त युवराज रघुवंशी ने बताया कि सुबह 3:00 बजे उनका निधन हो गया. रात 2:00 बजे अचानक से उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी, जिस उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और 3:00 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दिव्या भटनागर के निधन से फैंस काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दिव्या भटनागर ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा सिलसिला प्यार का, कभी हां कभी ना, कभी सौतन कभी सहेली, प्रीतो, श्रीमान श्रीमती फिर से, तेरा यार हूं मैं जैसे सीरियलों में नजर आई थीं. उनके अचानक निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है.