दीपिका पादुकोण बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. दीपिका अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती है. आपने कई बार सुना होगा कि बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने फैंस को सरेआम थप्पड़ मारा है. आज हम आपको दीपिका पादुकोण की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं. जब दीपिका ने सड़क पर एक युवक को सरेआम थप्पड़ मारा था.

दरअसल यह बात उस समय की है जब दीपिका 12 साल की थी. एक युवक ने सड़क पर उनके साथ छेड़छाड़ की थी और जवाब में अभिनेत्री ने उसे करारा तमाचा मारा था. दीपिका ने बताया- यह घटना बेंगलुरु की है. जब मैं स्कूल में पढ़ती थी. एक दिन मैं अपने परिवार के साथ कहीं जा रही थी. रास्ते में एक युवक सामने से आया और मुझे छेड़ते हुए चला गया.
मुझे कुछ देर तक कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ. मैं फिर पीछे मूड़ी और मैंने उसको पकड़ कर थप्पड़ मार दिया. आज तक मेरे परिवार ने मुझसे यह नहीं पूछा कि मैंने ऐसा क्यों किया. उस दिन मेरे परिवार को यकीन हो गया कि मैं खुद की रक्षा कर सकती हूं और मुंबई जैसे शहर में भी अकेली रह सकती हूं.