दीपिका पादुकोण बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री है. दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में आए 13 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. आज दीपिका की गिनती बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में की जाती है. दीपिका बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता के पीछे खड़ी होकर मॉडलिंग किया करती थी.

दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्मों में आने से पहले दीपिका बैकग्राउंड मॉडल थी. भले ही दीपिका बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री हो, लेकिन एक वक्त वो बैकग्राउंड मॉडल हुआ करती थी. उस वक्त कोई भी उन्हें नहीं पहचानता था.

ऊपर तस्वीर में दीपिका मशहूर अभिनेता फरदीन खान के पीछे बैकग्राउंड मॉडल के तौर पर नजर आ रही है. आपको बता दें कि यह फोटो फिल्म नो एंट्री के बाद हुए एक इवेंट की है, जिसमें दीपिका फरदीन खान के पीछे बैकग्राउंड में नजर आई थी. फिल्म ओम शांति ओम के बाद दीपिका की किस्मत चमक गई. आपको बता दें कि दीपिका मॉडलिंग में आने से पहले बैडमिंटन खेला करती थी. वह नेशनल लेवल तक खेल चुकी हैं.