कोरोना वायरस दुनिया भर में करोड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है. लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के हर रोज हजारों केस सामने आ रहे हैं. आम हो या खास, हर कोई इस वायरस की चपेट में आ रहा है. फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया के सितारे कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. तमिल और तेलुगु टीवी सीरियल की जानी-मानी अभिनेत्री नव्या स्वामी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी.

नव्या स्वामी दक्षिण भारतीय टीवी सीरियलों का जाना-माना चेहरा हैं. नव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसके जरिए उन्होंने खुलासा किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि उनको कुछ दिनों से थकान महसूस हो रही थी और उन्हें सिर में दर्द हो रहा था. उनको जब अपने शरीर में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया.
डॉक्टर ने उन्हें कोविड-19 की जांच करवाने की सलाह दी. नव्या स्वामी ने अपने वीडियो में कहा- हैलो, उम्मीद है कि आप सब लोग ठीक होंगे. मैं आप सबको कुछ जरूरी बताने जा रही हूं. मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं. मुझे जब इसके बारे में पता चला तो मैंने डॉक्टर से सलाह ली और खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं दवाइयां खा रही हूं और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अच्छी डाइट भी ले रही हूं.
नव्या ने इस वीडियो में अपने दोस्तों और करीबियों से अपील करते हुए कहा कि मैं अपने सभी दोस्तों से अनुरोध करती हूं कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं. कृपया वह खुद को आइसोलेट कर लें और अगर उनमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नजर आए तो खुद का कोविड-19 टेस्ट करवा लें. घबराने और शर्मिंदा की कोई जरूरत नहीं है.