
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लोकप्रियता का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फॉलोअर्स की संख्या से ही लगा सकते हैं. सेलेब्स को उनके फैंस सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं और उनसे जुड़ी बातें जानने के लिए उत्साहित रहते हैं. इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर्स होना बहुत बड़ी बात है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इंस्टाग्राम पर केवल तीन बॉलीवुड स्टार्स के ही 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. टॉप-5 की लिस्ट में कोई भी मेल स्टार शामिल नहीं है.
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 54.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. प्रियंका के फैंस भारत में ही नहीं, दुनियाभर में हैं.
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण दूसरी सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली भारतीय एक्ट्रेस हैं. इंस्टाग्राम पर दीपिका को 50.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. दीपिका अब तक इंस्टाग्राम पर 1141 पोस्ट कर चुकी हैं.
श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर के हाल ही में 50 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं. श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वह अब तक इंस्टाग्राम पर 1648 पोस्ट कर चुकी हैं.
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिनके 45.8 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या में काफी कमी आई है.
जैकलीन फर्नांडीस

जैकलीन फर्नांडिस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें 42.9 मिलियन लोग इंस्टा पर फॉलो करते हैं. अब तक वह इंस्टाग्राम पर 2172 पोस्ट कर चुकी हैं.