
एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में ना जाने कितने रिश्तों से जुड़ा होता है और हर एक रिश्ते का अपना महत्व होता है. चाहे यह रिश्ता मां-बेटे का हो या फिर सास और दामाद का. बॉलीवुड में अक्सर सास-बहू की जोड़ियों के बारे में तो बात होती रहती है. लेकिन हम आपको आज बॉलीवुड की पॉपुलर सास और दामाद की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनके बीच बिल्कुल मां-बेटे जैसा रिश्ता है.
अजय देवगन-तनूजा

अजय देवगन का उनकी सासू मां से बेहद अच्छा रिश्ता है. तनूजा और अजय के बीच दोस्ती वाली इक्वेशन है. जब भी अजय कोई गलती करते हैं तो तनूजा उन्हें फटकार लगा देती हैं.
अक्षय कुमार-डिंपल कपाड़िया

सास-दामाद की ये जोड़ी भी काफी पॉपुलर है. अक्षय अपनी सास से भी मस्ती-मजाक करने में नहीं चूकते हैं. दोनों के बीच अक्सर कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिलती है. सास-दामाद की इस जोड़ी के बीच बिल्कुल मां-बेटे जैसा रिश्ता है.
सैफ अली खान-बबिता कपूर

सैफ अली खान का बबीता कपूर के साथ सास-दामाद जैसा नहीं, बल्कि मां-बेटे जैसा रिश्ता है. सैफ अपनी सास बबीता का बिल्कुल अपनी मां की तरह ध्यान रखते हैं. सैफ और करीना बबिता के साथ हैंगआउट और शॉर्ट वेकेशनस पर भी जाते हैं.
कुणाल खेमू-शर्मिला टैगोर

कुणाल खेमू और शर्मिला टैगोर के बीच की बॉन्डिंग बेहद जबरदस्त है. यह दोनों जब भी मिलते हैं तो अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इस सास-दामाद की जोड़ी के बीच भी बिल्कुल मां-बेटे जैसा प्यार है.