
सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है. सलमान खान अपने अभिनय के साथ-साथ विवादों के कारण भी काफी सुर्खियों में रहे. सलमान हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैंय आए दिन वे किसी न किसी की मदद करते हुए नजर आ जाते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर सलमान खान की विशेष कृपा बरसी थी.
कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे महंगी और सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती है. कैट ने अपना डेब्यू फिल्म बूम से किया था. ये फिल्म सुपरफ्लॉफ हुई थी. इसके बाद कैटरीना को लमान ने अपने होम प्रोडक्सन फिल्म से लॉन्च किया. कैटरीना की सफलता के पीछे सलमान खान का हाथ है.
जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म अलादीन से बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन ये फिल्म कुछ खास नहीं चली. इसके बाद जैकलीन सलमान के साथ फिल्म किक में नजर आई और दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए. इस फिल्म के बाद सलमान ने जैकलिन को कई बड़े प्रोजेक्ट दिलाने में सहायता की.
सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी को बॉलीवुड में लॉन्च करने का श्रेय सलमान को जाता है. सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इस फिल्म का निर्माण सलमान के भाई अरबाज ने किया था. इस फिल्म की सफलता ने सोनाक्षी को काफी फायदा दिलाया.
डेजी शाह

शुरुआती दिनों में डेजी शाह बॉलीवुड के टॉप कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ बतौर कोरियोग्राफर काम करती थी. लेकिन जब सलमान संपर्क में आए तो सलमान ने डेजी शाह को फिल्मों में ब्रेक दिया. डेजी शाह और सलमान के बीच काफी अच्छी दोस्ती है.