
बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी एक्टिंग और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. ये अभिनेत्रियां अपने अभिनय के कारण ही नहीं बल्कि अपनी फीस को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. कई अभिनेत्रियों को शिकायत रहती है कि उन्हें अभिनेताओं की तुलना में कम फीस दी जाती है. आज हम आपको बॉलीवुड की उनअभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती हैं.
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है. आज के समय में दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री है. दीपिका एक फिल्म के लिए लगभग 14-15 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं.
कंगना रनौत

कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. कंगना रनौत सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल है. कंगना एक फिल्म के लिए लगभग 14 करोड रुपए की फीस चार्ज करती हैं.
करीना कपूर खान

करीना कपूर फिल्मों से लेकर डांस रियलिटी शो में भी नजर आती है. करीना एक फिल्म के लिए लगभग 14-15 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं.
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी सफलता का परचम लहराने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कमाई के मामले में काफी आगे हैं. एक फिल्म के लिए लगभग वो 15-16 करोड़ रुपए लेती है.
आलिया भट्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए 7 करोड रुपए की फीस चार्ज करती थी. लेकिन लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही आलिया भट्ट ने अपनी फीस में बढ़ोतरी की. अब एक फिल्म के लिए आलिया लगभग 13 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
कैटरीना कैफ

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ वर्तमान में बुलंदियों पर हैं. फिल्मों में कैटरीना की डिमांड काफी ज्यादा है. कैटरीना एक फिल्म के लिए लगभग 12 करोड रुपए लेती है.