
हर इंसान की जिंदगी में अपने परिवार का एक अलग ही महत्व होता है. मुसीबत के समय में परिवार ही काम आता है. लेकिन कई बार लोगों को कुछ कारणों से अपने परिवार से दूर होना पड़ता है. आज हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपने परिवार से दूर रहने लगी.
रेखा

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने अपने अभिनय करियर में बहुत ज्यादा सफलता हासिल की. रेखा के अपने माता-पिता से संबंध अच्छे नहीं थे, जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी बायोग्राफी में भी दी थी. रेखा का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल है, जो कि अपने परिवार से दूर रही.
सुरवीन चावला

सुरवीन चावला जानी-मानी टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. सुरवीन चावला के अपने परिवार से रिश्ते अच्छे नहीं थे. खबरों की मानें तो अभिनेत्री ने अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. क्योंकि सुरवीन का फिल्मों में आना उनके परिवार को पसंद नहीं था.
मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत के पिता उनके फिल्मों में आने से काफी नाराज थे. वे मल्लिका के साथ मारपीट भी करते थे. इस कारण मल्लिका ने अपने घर से अलग होने का फैसला लिया और अपना नाम बदल लिया था.
कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने पारिवारिक संबंधों के बारे में खुलकर बता चुकी हैं. कंगना ने कहा था- वे घर से भाग गई थी, क्योंकि उनकी फैमिली उनके फिल्मों में आने के खिलाफ थी. हालांकि अब एक्ट्रेस के माता पिता के साथ रिलेशन ठीक हैं.