
बॉलीवुड सितारों से जुड़ी खबरों में लोग ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं. इन सितारों की छोटी-बड़ी बात जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है. कई बार ये सितारे OOps मोमेंट का भी शिकार हो जाते हैं. आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि रैंप वॉक करते हुए मुंह फाड़ कर गिरी थी. इन अभिनेत्रियों का ऐसा हाल हुआ था कि आपकी तस्वीरें देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
काजोल

पब्लिक प्लेस पर गिरने का रिकॉर्ड तो काजोल के नाम ही दर्ज है. कई बार काजोल पब्लिक प्लेस पर फिसल चुकी है.
डॉली बिंद्रा
डॉली बिंद्रा का वजन काफी ज्यादा है. भारी-भरकम शरीर के कारण डॉली बिंद्रा गिर गई थी. उसके बाद उन्हें दो-तीन लोगों ने सहारा देकर उठाया.
पूनम ढिल्लों

रैंपवॉक के दौरान पूनम ढिल्लों भी स्टेज पर गिर गई थी. अभिनेत्री की साड़ी का लटकन उनके हील्स के नीचे आ गया था, जिस कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो OOps मोमेंट शिकार हुई.
तस्वीरों में देखिए अभिनेत्रियों के और कुछ मजेदार OOps मोमेंट



