
कुत्ता एक बहुत ही वफादार जानवर है. वो जीवन भर अपने मालिक के प्रति वफादार रहता है. आम इंसान हो या बी टाउन के सितारे हर किसी को कुत्ता पालने का बहुत ही शौक होता है. इस मामले में बी टाउन की अभिनेत्रियां भी किसी से पीछे नहीं हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों के पेट डॉग्स के बारे में बता रहे हैं.
दिशा पटानी

दिशा पटानी अपनी बोल्डनेस और हॉट अदाओं के कारण काफी सुर्खियों में रहती हैं. वे अपने पेट डॉग के साथ सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दिशा पटानी के पेट डॉग्स का नाम बेला है. अभिनेत्री अपने डॉग के साथ अलग-अलग पोज में फोटो भी खिंचवा ती रहती हैं.
श्रद्धा कपूर

जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर डॉग पालने की शौकीन हैं. उनका डॉग का नाम शाईलोह है. श्रद्धा कपूर अपने पेट डॉग्स का बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं.
सामंथा रुथ प्रभु

जानी-मानी साउथ अभिनेत्री सामंथा के पास वैसे तो दो-तीन पेट डॉग्स है. लेकिन उनको डॉगी टमटू बहुत ज्यादा पसंद है. वह अक्सर डॉगी टमटू के साथ मस्ती करती हुई नजर आती हैं.
करिश्मा शर्मा

करिश्मा शर्मा के पेट डॉग का नाम चार्ली है और वो बिस्कुट खाना पसंद करता है.
करिश्मा कोटक

जानी-मानी टीवी अभिनेत्री और मॉडल करिश्मा ने हाल ही में पेट डॉग्स को ऐडॉप्ट किया, जिसका नाम उन्होंने ड्यूक रखा है. अभिनेत्री अपने पेट डॉग्स के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.