बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपने पति पराग त्यागी संग मिलकर एक बच्चे को गोद लेने का फैसला किया है. शेफाली ने मीडिया रिपोर्टर से बातचीत के दौरान बताया कि वह काफी पहले से ही बच्चा गोद लेने के बारे में सोचती थी. शेफाली ने कहा- मैं जब तक 11 साल की थी, तब मुझे गोद लेने का मतलब समझ में आया. उस समय मेरे दिमाग में यही ख्याल था कि मैं भी कभी एक बच्चे को गोद लूंगी.

शेफाली ने कहा- मेरी इच्छा थी कि मैं एक बच्चे को गोद लूं. लेकिन पराग और परिवार को इसे समझाना आसान नहीं था.. वह लोग भी अपनी जगह पर सही है. मेरे पिता ने मुझसे कहा कि पहले अपने बच्चे को पालो और दूसरे को गोद लो. यह एक बड़ा निर्णय है. लेकिन मैंने जब पराग को समझाया कि मैं एक ऐसे बच्चे को अच्छा जीवन देना चाहती हूं जिसके माता-पिता ने उसे नहीं अपनाया तो पराग समझ गए और अब वह मेरे निर्णय में मेरे साथ है.

माता-पिता मेरे निर्णय पर विचार कर रहे हैं. हालांकि यह फैसला मेरा और पराग का है. लेकिन मैं चाहती हूं कि हम अपने परिवार के समर्थन और आशीर्वाद से ऐसा काम करें. शेफाली ने गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत में यह प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल है. हमने कुछ समय पहले ही शुरू किया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से प्रक्रिया फिलहाल बंद हो गई. इसमें 2 से 3 साल का समय लग सकता है.

शेफाली और उनके पति पराग अच्छे माता-पिता बनने की तैयारी भी कर रहे हैं. दोनों को लॉकडाउन में इस बारे में शोध करने का भी काफी समय मिला. बता दें कि शेफाली जरीवाला बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हैं. हालांकि वह बिग बॉस के घर में ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाई थीं. लेकिन उन्होंने घर में रहकर काफी सुर्खियां बटोरी थी.