बिग बॉस 14 को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. निर्माताओं ने भी इस शो के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. सलमान खान ही बिग बॉस 14 को होस्ट करने वाले हैं. लेकिन हाल ही में इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. खबरों की मानें तो सलमान खान ने बिग बॉस 14 को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में भारी-भरकम बढ़ोतरी की है.

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की मानें तो सलमान अब बिग बॉस 14 के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 16 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे. जबकि बिग बॉस 13 के लिए उन्होंने प्रति एपिसोड के हिसाब से 12 से 14 करोड़ रुपए लिए थे. वैसे यह कोई नई बात नहीं है. बिग बॉस के हर सीजन के लिए सलमान अपनी फीस बढ़ा देते हैं.
खबरों की माने तो बिग बॉस 14 अक्टूबर से ऑन एयर किया जाएगा. इस बार शो में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार बिग बॉस की थीम जंगल होगी. शो मे सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. साथ ही घर में एंट्री से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को कोरोना वायरस टेस्ट करवाना होगा और क्वारंटीन में भी रहना होगा.
बिग बॉस के पिछले सीजन में केवल सेलेब्स को ही देखा गया था. लेकिन इस बार सेलेब्स के अलावा कॉमनर्स भी शामिल होंगे. बिग बॉस के पिछले सीजन ने टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस में जैस्मिन भसीन, अलीशा पंवार, आकांक्षा पुरी, साहिल खान जैसे कई सितारे नजर आ सकते हैं. फैंस भी बिग बॉस 14 देखने को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.