3 जुलाई 1984 को जन्मीं भारती सिंह आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. भारती अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हर कोई उन्हें पसंद करता है. भारती कई अवॉर्ड शोज भी होस्ट कर चुकी हैं. भारती असल जिंदगी में भी काफी मजाकिया हैं. लेकिन उनका बचपन बहुत गरीबी में बीता है.

भारती जब 2 साल की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद भारती की मां ने उनकी परवरिश की. भारती ने कई बार अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र किया है. एक बार उन्होंने बताया था कि बचपन में उनके परिवार की आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि कई बार उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता था.

भारती के बढ़े हुए वजन की वजह से लोग उनका मजाक भी उड़ाते थे. लेकिन वह कमजोर नहीं पड़ी. भारती को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन-4 से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी शो में हिस्सा लिया और आज भारती जहां हैं, अपनी मेहनत की बदौलत हैं.

भारती ने 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी की. हर्ष और भारती एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां दूसरों के घर खाना बनाने जाती थीं. कभी-कभी भारती भी उनके संग जाती थीं और जब वह दूसरों के घरों को देखती थीं तो सोचती थीं कि काश मेरे पास भी ऐसा घर होता.

भारती का सपना पूरा हो चुका है. भारती अब बेहद आलीशान घर की मालिकन हैं. भारती ने कुछ समय पहले ही एक नया घर लिया है, जिसको जाने-माने डिजाइनर ने डिजाइन किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारती हर साल लगभग आठ करोड़ की कमाई करती हैं. वह एक एपिसोड के लिए 25 से 30 लाख रुपए तक की फीस चार्ज करती हैं. जबकि एक लाइव इवेंट के लिए उनकी फीस 15 लाख रुपए होती है.
