
हाल ही में आदित्य नारायण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता से शादी की. आदित्य नारायण की रिसेप्शन पार्टी में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कुछ सितारों को आमंत्रित किया गया था. भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ रिसेप्शन पार्टी में गेस्ट बनकर पहुंचीं. पार्टी में दोनों ने जमकर काफी मस्ती की. हालांकि जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने दोनों को जमकर ट्रोल किया और भद्दे कमेंट किए.

भारती और हर्ष वीडियो में रिसेप्शन पार्टी में जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. भारती व्हाइट कलर का लहंगा पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो ब्लू कलर के सूट में हर्ष काफी स्मार्ट दिख रहे हैं. इस वीडियो में भारती डांस करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. लेकिन वीडियो देखने के बाद लोगों ने इन दोनों को लेकर भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए.
दरअसल, भारती और हर्ष को एनसीबी ने 21 नवंबर को गिरफ्तार किया था. उनके घर से छापेमारी में एनसीबी को 86.5 ग्राम गांजा मिला था, जिसके बाद दोनों को जेल में रहना पड़ा था. हालांकि दोनों को बाद में जमानत भी मिल गई थी. भारती ने ड्रग्स लेने की बात एनसीबी के सामने कुबूल की. यह खबर सबके लिए काफी हैरान करने वाली थी. यही वजह है कि भारती के लिए लोगों के मन में काफी गुस्सा है और इसी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.