फिल्म बाहुबली तो आपने कई बार देखी होगी. भल्लालदेव और बाहुबली को आपस में लड़ते हुए भी देखा होगा. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर भल्लालदेव और बाहुबली का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो शायद आपने देखा हो. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के दौर में कई तरह के मींस और वीडियोस वायरल हो रहे हैं.

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी फिल्म के सीन का मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें बाहुबली और भल्लालदेव लड़ने के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा है जो बिल्कुल अलग है और फिल्म में किसी को नहीं दिखा होगा.
दरअसल, इस वीडियो में बाहुबली और भल्लालदेव दोनों मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि फिल्म बाहुबली को दुनिया भर में खूब पसंद किया गया. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस फिल्म ने वो इतिहास रचा, जिसे सालों तक याद रखा जायेगा.
फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई. फिल्म में प्रभास और अनुष्का की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया. इस फिल्म ने दुनिया भर में पंद्रह सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी के अलावा राणा दग्गुबाती, रम्या कृष्णन, सत्यराज, तमन्ना भाटिया जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म का दूसरा भाग भी बहुत ज्यादा सफल रहा.