बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बड़े पर्दे से भले ही लंबे समय से दूर हों. लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. अनुष्का शर्मा पहले अपनी वेब सीरीज पाताल लोक को लेकर चर्चा में थीं. लेकिन अब वह अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. अनुष्का शर्मा पिछले 3 दिनों से इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. यह तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही है.

अनुष्का ने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें वह शेयर कर रही हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की यह तस्वीरें बहुत पसंद की जा रही हैं. अनुष्का कुछ तस्वीरों में बीच किनारे बिकनी में नजर आ रही हैं, तो किसी तस्वीर में वह जंगल के बीचो-बीच दिख रही हैं. अनुष्का की सबसे लेटेस्ट 3 तस्वीरों में से एक में वह पेड़ों के बीच नजर आ रही हैं. जबकि दूसरी में समंदर के अंदर और तीसरी में सूखी घास के ऊपर खड़ी दिख रही हैं.
बता दें कि अनुष्का के होम प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक कुछ दिन पहले ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. हालांकि इस वेब सीरीज को लेकर काफी विवाद भी खड़ा हो गया था. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म जीरो में नजर आईं थीं, जो 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.