आज के समय में पैसा कमाना बहुत ही बड़ी बात है. लोगों को अपने छोटे मोटे खर्चे चलाने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है. आज हम आपको उस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने 10,000 रुपए छिन जाने के डर से ऐसा कदम उठाया था, जिसे सपने में कोई सोच भी नहीं सकता है.

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की. एक इवेंट के दौरान अनुपम खेर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. इस दौरान अभिनेता ने बताया उन्हें पहली सैलरी के रूप में 10,000 रुपए मिले थे. अनुपम खेर ने कहा- मुझे मेरी पहली सैलरी 10,000 रुपए मिली थी. अशोक पंजाबी ने मुझे पैसे दिए थे. उन्होंने मुझसे कहा ये तेरा साइनिंग अमाउंट है.
मैंने पूछा 10 मतलब तो उन्होंने कहा कि 10 हजार रुपये कैश. अनुपम खेर ने कहा- मैं वो पैसे लेकर लिंकिंग रोड पर आया तो मुझे लगा कि पूरी दुनिया मुझे देख रही है. मुझे लगा सभी को पता है मेरी पॉकेट में 10 हजार रुपये हैं. सभी मुझसे मेरे 10 हजार रुपये छीन लेंगे. इसके बाद अनुपम ने अपने भाई राजू को कॉल किया. उन्होंने कहा- मेरा भाई उस समय टिन फैक्ट्री में काम करता था. मैं पब्लिक बूथ पर गया और अपने भाई को फोन किया. जैसे ही मैंने बात करना शुरू किया तो एक आदमी बाहर खड़ा हो गया. मुझे लगा कि ये मुझे मारेगा और मेरे पैसे छीन ले जाएगा.

इसके बाद हम खाना खाने गए .आगे अनुपम खेर ने बताया- मैंने सोचा कि हम वहां खूब खाएंगे और पैसे खर्च करेंगे. हमने बहुत सारा खाना मंगाया. लेकिन मैं बहुत निराश हुआ, क्योंकि बिल आया केवल 894 रुपए का आया. वो पैसे खर्च ही नहीं हो रहे थे. साथ ही अभिनेता ने कहा- भगवान की कृपा से आज मैं काफी कमा रहा हूं. लेकिन उस समय वो 10,000 की वैल्यू ही अलग थी. मेरी उसके बाद कई फिल्में की और पैसे कमाने लगा.