सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी छोटे पर्दे की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही. दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे. हालांकि किसी वजह से दोनों के बीच दूरियां आ गईं. इनके ब्रेकअप से फैंस को भी झटका लगा था. हालांकि दोनों ने कभी अलग होने की वजह नहीं बताई. सुशांत सिंह राजपूत ने काफी समय पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. लेकिन अंकिता ने फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में कदम रखा.
जब अंकिता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया तो सुशांत ने उनकी तारीफ की थी. सुशांत ने इंस्टाग्राम पर अंकिता की तारीफ में एक पोस्ट की थी जिस पर अंकिता ने उन्हें थैंक्यू भी कहा था. एक इंटरव्यू में अंकिता से सुशांत और उनके कमेंट के बारे में भी पूछा गया था जिस पर उन्होंने जवाब दिया था- मैं हमेशा उनके साथ अच्छे से रही हूं और वह भी मेरे साथ हमेशा अच्छे से पेश आए हैं. वैसे भी हमें अच्छे काम की हमेशा तारीफ करनी चाहिए.
A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on
हाल ही में यह भी पता चला है कि अंकिता ने आज तक अपने घर के नेम प्लेट से सुशांत का नाम नहीं हटाया है. इस बात का खुलासा सुशांत और अंकिता के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने किया. संदीप सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा- अंकिता आपने अलग होने के बाद भी हमेशा उसकी ख़ुशी और सफलता के लिए प्रार्थना की. आपका प्यार सच्चा था. आपने अभी तक अपने घर के नेम प्लेट से उसका नाम नहीं हटाया. मुझे पता है कि आप ही उसे बचा सकती थीं. काश, आप दोनों की शादी हो जाती. आप उसे बचा सकती थीं, अगर वह आपको अपने साथ रहने देता.