सलमान खान और आमिर खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है. लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि एक फिल्म के सेट पर सलमान और आमिर के बीच काफी झगड़ा हुआ था. ये अभिनेता उस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे. एक अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा भी किया था.

फिल्म अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान आमिर खान और सलमान खान के बीच बातचीत नहीं होती थी. इस फिल्म के 25 साल पूरे होने पर अभिनेत्री रवीना टंडन ने कुछ दिलचस्प खुलासे किए थे. रवीना ने बताया कि जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तभी सभी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण एक-दूसरे से काफी नाराज थे. शूटिंग के दौरान भी हमारी एक-दूसरे से बात नहीं होती थी.
जब हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब बहुत मजा आया था. हम में से कोई एक दूसरे से बात भी नहीं करता था. सब एक दूसरे से नाराज चल रहे थे. आमिर और सलमान एक-दूसरे से बात नहीं करते थे. मै और करिश्मा भी एक-दूसरे से नहीं बोलते थे. इतना ही नहीं सलमान और रज्जी के बीच भी नाराजगी थी. लेकिन आज भी मैं सोचती हूं कि आखिर यह फिल्म कैसे बनी. इससे साफ पता चलता है कि हम बेहतरीन कलाकार हैं.