भारतीय लोग चाय पीने के काफी शौकीन हैं. ज्यादातर लोगों की दिन की शुरुआत चाय के साथ ही होती है. लेकिन आज हम आपको उस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि फिल्म के सेट पर एक दिन में 30-30 कप चाय पी जाया करता था. लेकिन जब इस अभिनेता को एक दिन चाय नहीं मिली तो इस अभिनेता ने ऐसा कांड कर डाला था, जिसे जानकर आपको काफी हैरानी होगी.

हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेता अमजद खान की. जिन्होंने हिंदी फिल्म शोले में गब्बर का किरदार निभाकर सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की. अमजद खान चाय पीने के बहुत ही शौकीन थे. वे 1 दिन में 30 कप तक चाय भी जाया करते थे. लेकिन जबउन्हें चाय नहीं मिलती थी तो उनके लिए काम करना काफी मुश्किल हो जाया करता था.

अमजद खान का एक किस्सा बहुत ही मशहूर है. जब अमजद खान पृथ्वी थिएटर में एक प्ले की रिहर्सल कर रहे थे. उस दौरान उन्हें चाय नहीं मिली और वह काफी परेशान हो गए. जब उन्होंने पूछा तो बताया गया कि दूध खत्म हो गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चाय की तलब मिटाने के लिए अगले दिन अमजद खान ने सेट पर एक नहीं दो-दो दो भैंसे लाकर बांध दीं और चाय वाले से कहा कि चाय बनती रहनी चाहिए.