
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए 51 साल हो गए हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया. बिग बी ने नूतन, माला सिन्हा, जीनत अमान, परवीन बॉबी जैसी अभिनेत्रियों के साथ बड़े पर्दे पर इश्क फरमाया. तो वहीं वह दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू जैसी युवा अभिनेत्रियों के साथ भी फिल्में कर चुके हैं. हालांकि अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी कई अभिनेत्रियां अब इस दुनिया में नहीं हैं.
परवीन बॉबी

अमिताभ बच्चन ने परवीन बॉबी के साथ पहली बार फिल्म मजबूर में काम किया था. दोनों की जोड़ी 15 फिल्मों में नजर आई. परवीन बॉबी का 22 जनवरी, 2005 को निधन हो गया.
स्मिता पाटिल

स्मिता पाटिल ने अमिताभ बच्चन के साथ नमक हलाल, शक्ति जैसी कई हिट फिल्में दीं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया ग.या स्मिता पाटिल का 13 दिसंबर, 1986 को निधन हो गया था.
नूतन

नूतन के साथ अमिताभ केवल एक फिल्म सौदागर में नजर आए थे. यह फिल्म बहुत ज्यादा सफल रही थी. बता दें कि नूतन का 21 फरवरी, 1951 को निधन हो गया था.
सौंदर्या

अमिताभ ने सौंदर्या के साथ फिल्म सूर्यवंशम की थी. लेकिन 31 साल की उम्र में 2004 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.
श्रीदेवी

अमिताभ और श्रीदेवी ने चार फिल्मों में एक साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. लेकिन बता दें कि 2018 में श्रीदेवी की अचानक मौत हो गई.
जिया खान

जिया खान और अमिताभ बच्चन ने फिल्म निशब्द में एक साथ काम किया था. बता दें कि जिया खान ने 25 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली.