बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abishek Bachchan) के बाद अब ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चन परिवार के सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जलसा को सैनिटाइज कराया गया है. साथ ही इसे सील भी कर दिया गया है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का यह आलीशान बंगला मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है, जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स अक्षय कुमार, अजय देवगन, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन समेत तमाम बड़ी हस्तियां रहती हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अलावा उनके बंगले में जया बच्चन, अभिषेक बच्चन (Abishek Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, श्वेता बच्चन, नाती अगस्त्य नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा भी रह रहे हैं. पूरे बच्चन परिवार ने टेस्ट करवाया गया है.

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का इसके अलावा एक और बंगला है, जिसका नाम प्रतीक्षा है. अक्सर अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के लोग इस बंगले पर भी आते जाते रहते हैं. अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा एक टूरिस्ट स्पॉट है. उनसे मिलने हर रोज बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि जब भी कोई मुंबई पहली बार आता है तो वह अमिताभ बच्चन का घर जरूर देखना चाहता है. अमिताभ बच्चन का यह खूबसूरत बंगला 10,125 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. बिग बी का यह बंगला किसी राज महल से कम नहीं है.

बंगले को बेशकीमती फर्नीचर और महंगे सजावटी सामानों से सजाया गया है. इस घर में महंगी पेंटिंग्स भी लगी हैं. बिग बी अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
