बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्मों में नजर नहीं आती. लेकिन वह सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छा जाती हैं. 44 की उम्र में भी वह काफी बोल्ड और खूबसूरत हैं. लेकिन इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. हाल ही में अमीषा पटेल ने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से एक बार फिर से वह लोगों के निशाने पर आ गईं और उन्हें लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई.

दरअसल, अमीषा पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंद मंदिर के बाहर हाथ जोड़े प्रार्थना करती हुई नजर आ रहीं हैं. लेकिन अमीषा ने इस दौरान एक बहुत बड़ी गलती कर दी. लॉकडाउन के दौरान मंदिर बंद था. अमीषा मंदिर के बाहर से गुजर रहीं थीं तो वह गाड़ी से उतरकर जल्दबाजी में मंदिर तक पहुंची और हाथ जोड़कर प्रार्थना करने लगीं.
लेकिन, उन्होंने ना तो अपने जूते उतारे. अमीषा ने इस दौरान शॉर्ट्स और स्पैगिटी टॉप पहना हुआ था. प्रार्थना करने के बाद वह गाड़ी में बैठकर चली गईं. लेकिन वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. अमीषा की यह हरकत लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. किसी यूज़र ने अमीषा की शार्ट ड्रेस को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई. तो किसी ने कहा कि कम से कम मंदिर जाते वक्त अपने जूते तो निकाल देती.
बता दें कि अमीषा ने कुछ दिनों पहले ब्लैक बिकनी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी. अमीषा ने अपना कमेंट सेक्शन ब्लॉक कर दिया था. लेकिन अमीषा की वह फोटो वायरल कर लोगों ने उन्हें सेक्सी बुढ़िया का टैग दे दिया था. फिर बाद में अमीषा ने अपनी यह तस्वीर डिलीट कर दी थी.