अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक है. दोनों की शादी को 19 साल का वक्त हो चुका है. दोनों अपने शादीशुदा जीवन में बहुत ही खुश हैं. अक्सर इस कपल की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को किस नाम से बुलाते हैं, आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल पिछले साल अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के बर्थडे के मौके पर उन्हें विश करते हुए एक पोस्ट लिखी थी. इस दौरान अक्षय ने यह भी बताया कि वो अपनी पत्नी को किस नाम से बुलाते हैं.

अक्षय ने पोस्ट करते हुए लिखा- ये जीवन के सवालिया फैसलों के एक और साल के लिए है, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मैंने उन सभी को आपके साथ बनाया है। जन्मदिन की शुभकामनाएं, टीना. अक्षय कुमार के इस कैप्शन से साफ समझा जा सकता है कि सुपरस्टार अपनी वाइफ को टीना कहकर बुलाते हैं. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. फैंस को भी दोनों की बॉन्डिंग पसंद आती है. शादी के सालों बाद भी दोनों के बीच प्यार देखने को मिलता है.