अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी लक्ष्मी बम 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते अब यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म के 2 पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं. ट्रांसजेंडर के रोल में अक्षय कुमार बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार का लुक बॉलीवुड सितारों को भी खूब भा रहा है.

अजय देवगन ने अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम का पोस्टर देखकर मजेदार कमेंट किया. बीते दिन डिज़्नी हॉटस्टार के लाइव इवेंट के दौरान अक्षय ने ऑफिशियल घोषणा करते हुए फिल्म के 2 पोस्टर शेयर किए थे. इस दौरान अजय देवगन भी लाइव रहे. जब लाइव सेशन के दौरान अजय देवगन से अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम में उनके लुक को लेकर सवाल किए गए तो सिंघम एक्टर ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया.
अजय देवगन ने कहा- मैं यह तो नहीं कह सकता कि लक्ष्मी का लुक बहुत हॉट है. लेकिन हां, वह बहुत ग्रेसफुल है, सुंदर है. मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में पता है, स्क्रिप्ट बहुत ही बेहतरीन है. अक्षय ने अपने साड़ी लुक को काफी अद्भुत तरीके से पेश किया है. उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से साड़ी को कैरी किया है.
बता दें कि फिल्म लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार एक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं जिस पर एक ट्रांसजेंडर का भूत चढ़ जाता है. हिजड़ा का भूत अक्षय के शरीर में घुसकर बाकी लोगों से अपनी मौत का बदला लेता है. फिल्म लक्ष्मी बम साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना का हिंदी रिमेक है. कंचना ने तो बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. अब देखना होगा कि अक्षय कुमार को ट्रांसजेंडर के किरदार में लोग कितना पसंद करते हैं.