ऐश्वर्या सखूजा टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. ऐश्वर्या सखूजा ने अपने अभिनय से छोटे पर्दे पर लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई हुई है. उन्होंने फिल्म उजड़ा चमन से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया. एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे.

इस दौरान ऐश्वर्या सखूजा ने यह भी बताया कि उन्हें बचपन से एक नहीं बल्कि कई गंभीर बीमारियां हैं. उनकी आंखों में दिक्कत होने के साथ-साथ दिल में छेद भी है. लेकिन इसके बावजूद भी वो काम करती हैं. इस अभिनेत्री का मानना है कि बीमारियों ने भले ही मेरे शरीर को अपना घर बनाया हुआ है. लेकिन मैं अपने शरीर का सम्मान करती हूं और अपने काम को प्राथमिकता देती हूं.

ऐश्वर्या ने बताया कि वो कई तरह की बीमारियों से पीड़ित है. लेकिन फिर भी मुश्किलों से नहीं डरती. आपको बता दें कि ऐश्वर्या सखूजा ने साल 2008 में टीवी सीरियल ‘हैलो कौन?पहचान कौन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो ‘लिफ्ट करा दे’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘मैं ना भूलूंगी’ जैसे सीरियलों में नजर आई.
